ताजा खबर

माली: एक सप्ताह बाद भी नहीं चला तीन अगवा भारतीयों का पता
10-Jul-2025 9:31 AM
माली: एक सप्ताह बाद भी नहीं चला तीन अगवा भारतीयों का पता

माली में तीन भारतीयों के अपहरण के एक सप्ताह बाद भी उनकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

उनके परिवारों का कहना है कि उन्हें अभी भी उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि माली में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले इन लोगों का पिछले मंगलवार को "सशस्त्र हमलावरों" के एक समूह ने अपहरण कर लिया.

माली सरकार ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अपहरण की यह घटना ऐसे दिन हुई है, जब अल-कायदा से जुड़े समूह - जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने दावा किया है कि उसने अफ्रीकी देश में कई हमले किए हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, माली में लगभग 400 भारतीय रहते हैं. माली के साथ भारत का 1990 के दशक से व्यापारिक संबंध रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट