ताजा खबर

-मोहम्मद सरताज आलम
कोडरमा में मुहर्रम जुलूस के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ और आपत्तिजनक ऑडियो बजाने के आरोप में 100 लोगों के ख़िलाफ़ 7 जुलाई को एफ़आईआर दर्ज की गई, जिनमें से सात लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बीबीसी को बताया, "ऑडियो को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुहर्रम जुलूस के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात राज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.”
थाना प्रभारी ने बताया कि आपत्तिजनक ऑडियो बजाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में बीएनएस की धारा 189(2)/190/196/223 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में एक युवक के पाकिस्तानी झंडा लहराने का भी आरोप है. वहीं मुहर्रम कमेटी के सदस्य नबील्ला का कहना है कि ये आरोप गलत हैं. (bbc.com/hindi)