ताजा खबर
पोषण आहार वितरण का जिम्मा अब फिर महिला स्व सहायता को
09-Jul-2025 10:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीएम कल रायगढ़ में अनुबंध पत्र सौंपेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जुलाई। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरण का काम ढाई साल बाद फिर से महिला स्व सहायता समूहों को दिया जा रहा है। सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को रायगढ़ में महिला स्व सहायता समूहों को अनुबंध पत्र सौंपेंगे।
बताया गया कि पिछली सरकार ने पोषण आहार वितरण का काम महिला स्व सहायता समूहों से छिनकर बीज निगम को सौंप दिया था। इसकी काफी प्रतिक्रिया हुई थी।
साय सरकार ने व्यवस्था को फिर से महिला स्व सहायता समूहों को पोषण आहार वितरण का जिम्मा दिया है। रायगढ़ समेत छह जिलों में इसकी शुरुआत हो रही है। कल सीएम श्री साय, महिला स्व सहायता समूहों को अनुबंध पत्र सौंपेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे