ताजा खबर

कस्टम मिलिंग घोटाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पहले से ही शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। बुधवार को ईओडब्ल्यू ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जुलाई तक की रिमांड पर भेज दिया गया।
इस बीच, कोर्ट में पेशी के दौरान अनिल टुटेजा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है और उनके खिलाफ रची गई एक साज़िश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिस एफआईआर क्रमांक 01/2024 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह 16 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी और इससे जुड़ी जांच को 18 महीने बीत चुके हैं। इसके बावजूद, उन्हें अब तक इस मामले में न तो बुलाया गया और न ही उनसे कोई पूछताछ की गई।