ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 जुलाई। जि़ले के बासागुड़ा थाना की पुलिस और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 153वीं एवं 168वीं बटालियन को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को तिमापुर जीडीपारा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो सक्रिय नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री और जमीन खोदने के औजार भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान उण्डम लक्षमण निवासी बड़े तर्रेम, थाना तर्रेम, जिला बीजापुर यह पेद्दागेलुर आरपीसी में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय एवं मडक़म हिड़मा पेद्दागेलुर, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर यह नेण्ड्रा आरपीसी में सीएनएम सदस्य है।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत थाना बासागुड़ा में मामला दर्ज किया गया है। वैधानिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।