ताजा खबर

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा न हो, सत्ता-संगठन में तालमेल बेहतर रखना जरूरी-संतोष
09-Jul-2025 6:21 PM
कार्यकर्ताओं की उपेक्षा न हो, सत्ता-संगठन  में तालमेल बेहतर रखना जरूरी-संतोष

भाजपा प्रशिक्षण शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/रायपुर, 9 जुलाई। मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। समापन पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं करने नसीहत दी है। उन्होंने सरकार, और संगठन के बीच तालमेल बेहतर रखने पर जोर दिया है।

तीन दिन तक चले प्रशिक्षण शिविर का समापन दोपहर बाद हुआ। शिविर में सुबह सीएम और सरकार के मंत्रियों ने योगाभ्यास किया। नाश्ते के बाद औपचारिक रूप से सत्र की शुरुआत हुई। सबसे पहले आरएसएस के प्रांत प्रचारक अभय राम ने विचारधारा को लेकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने धर्मांतरण के मसले पर अपनी चिंता जताई। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट, और प्रावधानों से सांसद-विधायकों को अवगत कराया।

उन्होंने वित्तीय स्थिति, और आय बढ़ाने के सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संतोष ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच तालमेल बेहतर रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सतत संपर्क में रहने, और उपेक्षा नहीं करने की सलाह दी। संतोष ने भी कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर आई शिकायतों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इससे जनता के बीच सरकार का विश्वास बना रहता है। बताया गया कि समापन सत्र को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करने वाले थे लेकिन उनका आना टल गया। समापन पर सीएम विष्णु देव साय, और क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय जामवाल ने भी अपने विचार रखे।

 

शिविर से सांसद-विधायकों को होगा फायदा-किरणदेव

डिप्टी सीएम अरूण साव, और प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन में अलग-अलग विषयों पर 12 सत्र हुए हैं।

श्री साव ने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ पर चर्चा हुई। इससे सांसद-विधायकों को फायदा होगा। शिविर में केन्द्र, और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया है। प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि शिविर में जनप्रतिनिधित्व का क्या दायित्व होना चाहिए, यह भी बताया गया है।


अन्य पोस्ट