ताजा खबर

बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज महागठबंधन ने प्रदेश में बंद का एलान किया है.
इस बिहार बंद में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी पार्टी सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजधानी पटना में महागठबंधन के इस मार्च में शामिल हैं.
इस मार्च को देखते हुए बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महागठबंधन ने इस पुनरीक्षण को बिहार चुनाव के बाद कराने की मांग की है.
कांग्रेस नेता कन्हैया यादव ने कहा, "लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सड़क पर उतरे हैं क्योंकि कहा जाता है कि सड़कें सूनी हो जाएं तो संसद आवारा हो जाती है. इसलिए सड़क पर उतरना ज़रूरी है."
पप्पू यादव ने कहा, "चुनाव आयोग ने (लोगों की) ज़िंदगी तबाह कर दी है."
विपक्षी दलों का कहना है कि जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वह बड़ी संख्या में ग़रीबों के पास नहीं हैं.
ऐसे में उनके नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं. इस बीच बिहार के कई जिलों से ट्रेनों के रोके जाने की ख़बर आ रही है.
सड़कों पर भी चक्काजाम की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है.
कई जगहों से आ रहे वीडियो में राजनीतिक कार्यकर्ता टायर जलाकर प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं. (bbc.com/hindi)