ताजा खबर

ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, ब्रेकर में उछल कर गिरी थी मौत
08-Jul-2025 10:46 PM
ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, ब्रेकर में  उछल कर गिरी थी मौत

रायपुर। मंगलवार को दोपहर  माना इलाके के देवपुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। इसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला अपने  परिजन के साथ बाइक में पीछे बैठी थी। सड़क पर ब्रेकर में बाइक के उछलने से वह गिर गई। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने महिला को कुचल दिया । मृतका की पहचान हीरा बाई के रूप में हुई है।टिकरापारा पुलिस  ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई की ।


अन्य पोस्ट