ताजा खबर

कहा- रेल लाइन से ही होगा सरगुजा का सर्वांगीण विकास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 जुलाई। मंगलवार को रेल संघर्ष समिति ने अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर महामाया चौक अंबिकापुर से घड़ी चौक तक पदयात्रा की एवं कलेक्टोरेट में रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर अंबिकापुर रेणुकूट रेल मार्ग की मांग आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल कर, इसका जल्द निर्माण प्रारंभ करने की मांग की।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सरगुजा क्षेत्र रेल संघर्ष समिति ने महामाया चौक से चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, कैट सहित व्यापारिक संगठनों, अधिवक्ताओं और गणमान्य नागरिकों के साथ अंबिकापुर रेणुकूट रेल निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड होकर घड़ी चौक तक पदयात्रा निकाली। इस कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों और आम नागरिकों को अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन के महत्व से संबंधित तथ्यों के साथ पंपलेट वितरण भी किया गया।
आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने की मांग
अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अक्टूबर 2023 में रेलवे बोर्ड को जमा कर दिया गया है। इस प्रस्तावित रेल लाइन को आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने के लिए रेल संघर्ष समिति चरणबद्ध कार्यक्रम संचालित कर रही है। अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर लोगों में जन समर्थन और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। पदयात्रा में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
सिंगल लाइन, डबल लाइन और सर्वे में उलझा कर खींचा जा रहा है- मुकेश तिवारी
पदयात्रा उपरांत अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने कहा कि 3 साल से सिंगल लाइन,डबल लाइन और सर्वे के नाम पर अंबिकापुर- रेणुकूट रेल परियोजना के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है,या कहें इसे जबरदस्ती खींचा जा रहा है।
श्री तिवारी ने बताया कि अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन एवं अंबिकापुर बरवाडीह रेल लाइन का दो बार डीपीआर जमा हो चुका है,लेकिन अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन के लिए कभी सिंगल लाइन सर्वे तो कभी डबल लाइन सर्वे का कार्य चल रहा है। तीन साल से सिंगल लाइन, डबल लाइन के नाम पर इसे जबरदस्ती खींचा जा रहा है, 12 बार से ज्यादा अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृति हुई, लेकिन हर बार इसे अलाभकारी बात कर खारिज कर दिया गया। कोल इंडिया ने भी इस रेल लाइन से हमेशा अपना हाथ खींचा है और भविष्य में भी इससे कोई लाभ नहीं होना बताया, इसके बावजूद इस रेल लाइन को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और बहु प्रतीक्षित अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन के निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। हर पैरामीटर पर अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन सर्वश्रेष्ठ है और सरगुजा के सर्वांगीण विकास के लिए भी यही रेल लाइन उचित होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी सभी विधायकों ने अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन निर्माण के लिए सर्व समिति से इसे पारित किया है। केंद्र सरकार और रेलवे विभाग इस परियोजना के निर्माण कार्य की स्वीकृति शीघ्र दे और कार्य को प्रारंभ कराए।
सरगुजा के भी नेता को बनना पड़ेगा प्रभावशाली- मनोज तिवारी
वार्ता के दौरान रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य व अधिवक्ता मनोज तिवारी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड-गढ़वा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की मांग पर मंच से ही गढ़वा- अंबिकापुर सडक़ को फोरलेन करने की स्वीकृति प्रदान कर दिए, यह गढ़वा विधायक के प्रभावशीलता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि अंबिकापुर और सरगुजा के भी जनप्रतिनिधियों को प्रभावशील बनना पड़ेगा तभी जाकर अंबिकापुर-रेणुकूट रेल परियोजना का सपना साकार हो पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि रेलवे संघर्ष समिति आगे भी इस परियोजना को लेकर संघर्ष जारी रखेगी।
पदयात्रा में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री गोपाल अग्रवाल, व्यापारी संगठन कैट के जिलाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज तिवारी, जनार्दन त्रिपाठी, अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत श्री वेदांती महाराज जी, अभिषेक सिंह, कांत दुबे, मंगल पांडेय, प्रभुनारायण वर्मा, अजय तिवारी, कैलाश मिश्रा, कान्हा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित बंसल, ऋषि अग्रवाल, अनंगपाल दीक्षित, विजय सोनी, शिवेश सिंह, प्रकाश साहू, जितेंद्र सिंह, विनीत सेठी, मुकेश तिवारी, वेदांत तिवारी, नगीना सिंह, परमानंद तिवारी, दीपक गर्ग, सुजीत सिंह, रमेश द्विवेदी, प्रियेश अग्रहरि, राहुल त्रिपाठी, अंचल ओझा, दिनेश तिवारी, निशिकांत भगत, सुभाष गुप्ता, पंकज चौधरी, राकेश शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, प्रदीप शुक्ला, विमलेश त्रिपाठी, सक्षम गुप्ता, मनीषा सिंह, हनी गुप्ता, पूजा पांडेय, शुभांसी पात्रा, उज्ज्वल तिवारी, मनोज भारती, कैलाश ठाकुर, रवि तिवारी, योगेश सोनी, संजय सोनी, शुभम जायसवाल, अंशुल सिंह, विवेक श्रीवास, शिवराज सिंह, राहुल गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, मुकेश दुबे, सुनील साहू, समित मुंडा, रमेश साहू , निशांत जायसवाल, नीरज साहू, नितेश, संदीप दास, उदय साहू, विक्की साहू, राहुल साहू, ननकु मुंडा , लाला साहू, विशाल साहू, अनिल तिवारी, रामकुमार सिंह, अनिरुद्ध मिश्रा, मो एहसान, राहुल वर्मा, मोतीलाल राजवाड़े, दिलीप पटेल, चंद्रकांत साहू, पंकज सिंह, संतोष देवांगन, संजय गौतम, दशरथ कश्यप, प्रीतम सिंह, संदीप गुप्ता सहित अनेक लोग शामिल हुए।