ताजा खबर
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपाट, 8 जुलाई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है, प्रकृति के चमत्कार भी यहां दिख रहे हैं। आज हम यहां उल्टा पानी आए... सचमुच में यह चमत्कार और अद्भुत है। मुझे लगता है कि इस स्थान को विशेष रूप से प्रचारित करना चाहिए..." उन्होंने आगे कहा, "...छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर रही है। पर्यटन के माध्यम से भी रोजगार बढ़ाने के निरंतर प्रयास जारी हैं। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव के समय वचन दिया था, 'मोर आवास-मोर अधिकार', उसे लेकर 2018 की सूची पूरी संतृप्त हो चुकी है। सबको मकान मिल गए हैं और आगे और भी पात्र निकलेंगे... यहां की खेती उन्नत हो, उसके लिए हम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक बैठक कर चुके हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान में हमारे पास वैज्ञानिक जो फीडबैक लेकर आए हैं, उसके आधार पर हम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ बैठकर कृषि का रोडमैप बनाएंगे..."