ताजा खबर

युक्तियुक्तकरण, शिक्षकों को चेतावनी, 15 दिन में आवेदन दे सकेंगे
08-Jul-2025 5:20 PM
 युक्तियुक्तकरण, शिक्षकों को चेतावनी, 15 दिन में आवेदन दे सकेंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 8 जुलाई ।
 शिक्षकों के संभाग  व जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण पश्चात उनकी आपत्ति, अभ्यावेदन पर  विचार करने राज्य स्तर पर डीपीआई और जिला स्तर पर कमिश्नर की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। शिक्षक 15 दिन के भीतर अपने आवेदन दे सकेंगे।

इससे पहले कल डीपीआई ने उन शिक्षकों को चेतावनी जारी की है जिन्होंने युक्तियुक्तकरण के बाद भी न‌ए स्थान पर ज्वाइनिंग नहीं दी है।  सभी जेडी, डीईओ और संबंधित प्राचार्य को आज जारी आदेश में कहा है कि ऐसे शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आगामी आदेश तक वेतन भुगतान भी रोका जा रहा है।


अन्य पोस्ट