ताजा खबर

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका ख़ारिज की
05-Jul-2025 10:03 AM
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका ख़ारिज की

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में शुक्रवार को इलाहबाद हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की मांग वाली एक याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

हिंदू पक्ष ने मांग की थी कि 'शाही ईदगाह मस्जिद' शब्द की जगह 'विवादित ढांचा' शब्द का इस्तेमाल किया जाए.

लेकिन अदालत ने हिंदू पक्ष की इस मांग वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

लाइव लॉ के मुताबिक़, न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि, "यह अर्जी इस स्तर पर ख़ारिज की जा रही है."

कुछ लोगों का दावा है कि, 'मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद, भगवान कृष्ण के जन्मस्थल पर बनाई गई है.'  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट