ताजा खबर
खूबचंद बघेल उद्यान चंगोराभाठा को हरा - भरा बनाए रखने का संकल्प लिया
05-Jul-2025 8:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 जुलाई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, पार्षदों बच्चों सहित एक पेड़ माँ के नाम रोपित कर डॉक्टर खूबचंद बघेल उद्यान चंगोराभाठा को हरा - भरा बनाए रखने का संकल्प लिया।सबने मिलकर मौलश्री, अशोक, शीशम, गुलमोहर, कचनार के 70 पौधे रोपे। सभी ने
रायपुर को हरित, स्वच्छ, सुन्दर राजधानी स्मार्ट सिटी बनाने एक पेड़ माँ के नाम महाभियान में अधिकाधिक पेड़ रोपित कर उनकी वृक्ष बनते तक खाद, पानी डालकर सुरक्षा करने का नागरिकों से विनम्र आव्हान किया।
इस आयोजन में उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, जोन 5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक, ईई डी. के. पैकरा, नागेश्वर रामटेके उद्यान विभाग के मुक्तानंद चंद्राकर सहित क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे