ताजा खबर

भारत के तीन विकेट पर 177 रन, कुल बढ़त 357 रन की
05-Jul-2025 5:54 PM
भारत के तीन विकेट पर 177 रन, कुल बढ़त 357 रन की

बर्मिंघम, 5 जुलाई। भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 177 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 357 रन की हो गई।

लंच के समय कप्तान शुभमन गिल 24 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 41 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।

भारत ने सुबह एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।

सुबह के सत्र में भारत ने केएल राहुल (55 रन) और करूण नायर (26 रन) के रूप में दो विकेट गंवाए।

भारत ने पहली पारी में 587 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे। (भाषा)


अन्य पोस्ट