ताजा खबर

सीधे प्रसारण के कारण पत्रकारों का काम अत्यंत जटिल हो गया -डा त्रिवेदी
05-Jul-2025 8:09 PM
सीधे प्रसारण के कारण पत्रकारों का काम अत्यंत जटिल हो गया -डा त्रिवेदी

विधान सभा में ‘‘संसदीय रिपोर्टिंग’’ कार्यशाला 
 
रायपुर, 5 जुलाई। छत्तीसगढ विधान सभा प्रेक्षागृह में आज मीडिया प्रतिनिधियों के लिए ’’संसदीय रिपोर्टिग’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का शुभारम्भ  विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने किया । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, विधान सभा सचिव  दिनेश शर्मा एवं पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति के संयोजक आर. कृष्णादास भी उपस्थित थे ।  इस आयोजन में बडी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 
कार्यशाला के प्रथम सत्र में  डॉ. संजय द्विवेदी, पूर्व निदेशक, भारतीय जन संचार संस्थान एवं प्रोफेसर माखन लाल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय, भोपाल ने सभा में तारांकित, अतारांकित प्रश्न, व्यवस्था एवं औचित्य के प्रश्न, बजट की कव्हरेज, शून्यकाल, कटौती प्रस्ताव,  अध्यक्ष की व्यवस्था, कार्यवाही का विलोपन इत्यादि विशय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया ।  समापन सत्र में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, राज्यसभा ने व्यवहारिक पहलुओं पर केन्द्रित करते हुए आज सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होने के कारण पत्रकारों का काम अत्यंत जटिल हो गया है । चूंकि जनता को सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण से सूचना और जानकारी तो मिल जाती है लेकिन आम जनता उस चर्चा एवं घटनाक्रम का विश्लेशण भी चाहती है । उस चर्चा का इतिहास एवं पृष्ठभूमि भी चाहती है । उन्हांने कहा कि-संसद का कानून मानना हर विधान मंडल की बाध्यता है । लेकिन कुछ राज्यों की विधान सभाऐं अपनी कार्यवाही स्वयं के तरीके से करती है, ऐसी स्थिति में संसदीय पत्रकारों के लिए रिपोर्टिंग का काम थोड़ा जटिल हो जाता है। 
 
इस अवसर पर दोनों प्रमुख वक्ताओं  का शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट