ताजा खबर
स्टंटबाज छह नाबालिग पकड़े गए, 37000 का जुर्माना भी
05-Jul-2025 6:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सभी कार जब्त, लाल नीली बत्ती लगास्टंटबाजी कर रहे थे
रायपुर, 5 जुलाई। नवा रायपुर की सड़कों पर कारों में स्टंटबाजी करने वाले लड़कों को चिंहित कर ट्रैफिक पुलिस ने हजारों का जुर्माना किया है। ये सभी नाबालिग भी हैं।साथ ही इनकी कार को जब्त भी कर लिया है।
इन लड़कों ने तीन दिन पहले अवैधानिक रूप से लाल-नीली बत्ती एवं पदनाम पट्टिका का उपयोग कर वीडियो फुटेज बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था । जिसमें कुल 06 चार पहिया वाहनों में नाबालिक युवकों द्वारा कार के रूफटाप एवं बोनेट मेें बैठकर सवारी करते दिखाई दे रहा है। यातायात पुलिस ने वीडियो फुटेज की पड़ताल में वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर ट्रेस कर वाहन मालिकों को मय वाहन चालक एवं दस्तावेज सहित कार्यालय उपस्थित होने नोटिस जारी किया था। दूसरे दिन सभी पर कुल 37,600=00 रूपये का चालान किया गया। साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नही करने के संबंध में शपथ-पत्र भरवाया गया। इस दौरान परिजनों को भीे नाबालिकों को वाहन नही देने अन्यथा उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी।
स्टंट में सामिल वाहनों की सूची:-
01. कार CG04-QF-5670 चालक पराग पिता महेश अग्रवाल, दलदल सिवनी मोवा।
02. कार HR26-CP-8962 चालक कबीर खान पिता अब्दुल गनी, अमन नगर मोवा।
03. कार CG04-NL-5895 चालक मोहित पिता वशन कुुकरेजा, दलदल सिवनी मोवा।
04. कार MP04-CQ-0270 चालक आरीज खान पिता ईकबाल हयात खान, छोटापारा रायपुर
05. कार CG04-QA-2145 चालक आर्यन पिता हेमंत अयतुलवार, दलदल सिवनी मोवा
06. कार WB02-AE-7720 चालक केतन ऋषि पिता उमेश प्रसाद, देवेन्द्र नगर रायपुर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे