ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष की ओर से एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया दी है.
एआईएमआईएम बिहार अध्यक्ष अख्त़रुल ईमान ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव को एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है.
इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "पत्र लिखा है या पत्र लिखवाया गया है मुझे नहीं पता. मुसलमान वोट, जिस पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता अपना आधिपत्य मानते हैं, उसमें बिखराव देखने को मिल रहा है."
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में अगर बिखराव नहीं होता, तो ओवैसी जी की पार्टी कैसे जीती. वो बात अलग है कि बाद में वो विधायक कहां गए और नहीं गए."
चिराग पासवान ने कहा, "हक़ीक़त है कि आज की तारीख में जिस एमवाई (मुस्लिम और यादव) समीकरण पर राष्ट्रीय जनता दल सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देकर आगे बढ़ रही थी, आज की तारीख में उसी समाज के लोग इस बात को समझ रह हैं कि उन्हें सिर्फ़ वोट बैंक बनाया जा रहा है."
"मुसलमान वोटों में हो रहे बिखराव को रोकने की सोच के साथ उनको आमंत्रित किया गया है. " (bbc.com/hindi)