ताजा खबर

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
पीयूष गोयल ने पत्रकारों से कहा, "भारत अपनी शर्तों पर चर्चा करता है. यूरोपीय संघ, न्यूज़ीलैंड, ओमान, अमेरिका, चिली, पेरू, कई देशों के साथ समझौते पर बातचीत चल रही है."
उन्होंने कहा, "फ़्री ट्रेड समझौता तभी संभव होता है जब दो तरफ़ा फ़ायदा हो. भारत के हित को सुरक्षित रखते हुए अगर अच्छी डील होती है तो भारत विकसित देशों के साथ डील करने के लिए कभी भी तैयार है."
वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री ने कहा, "भारत कभी कोई ट्रेड डील समय सीमा के आधार पर नहीं करता है. जब डील अच्छी बन जाए और देश हित में हो तब उसको हम स्वीकार करते हैं."
इससे पहले भारत के विदेश मंत्री ने कहा था कि, "उम्मीद है कि 9 जुलाई को रेसिप्रोकल टैरिफ़ पर 90 दिन की रोक ख़त्म होने से पहले अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हो जाएगा." (bbc.com/hindi)