ताजा खबर

Bajaj का 'Chetak' बना EV का 'शोला'! Rajiv Bajaj ने Ola पर कसा तंज, गिनाईं Company की Big Achievements!
28-May-2025 10:55 AM
Bajaj का 'Chetak' बना EV का 'शोला'! Rajiv Bajaj ने Ola पर कसा तंज, गिनाईं Company की Big Achievements!

New Delhi. India में electric vehicles का market तेजी से grow कर रहा है. Market में competition का एक new chapter लिखा जा रहा है. ऐसे में, Bajaj Auto को ignore नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसका electric scooter ‘Chetak’ देश में highest selling electric two-wheeler बन गया है. Recently IBLA 2024 में ‘Outstanding Company of the Year’ का खिताब जीतने पर company के Managing Director Rajiv Bajaj ने अपने vision, achievements और future plans को बड़े ही interesting अंदाज में share किया. उन्होंने ‘Ola’ पर तंज कसते हुए ‘Chetak’ को ‘शोला’ बताया.

CNBC-TV18 India Business Leader Awards (IBLA) 2024 के ceremony में Bajaj Auto को ‘Outstanding Company of the Year’ का सम्मान दिया गया. इस मौके पर company के MD Rajiv Bajaj ने announce किया कि December तक उनका electric scooter ‘Chetak’ India में सबसे ज्यादा बिकने वाला electric two-wheeler बन गया है.

उन्होंने कहा, “CNBC-TV18 मेरे लिए काफी lucky रहा है. मेरे son Rishabh (जो पिछले ढाई साल से electric Chetak team का part हैं) ने आज morning मुझे बताया कि December के Vahan registration data के according हमारा electric scooter Chetak अब देश में highest selling electric scooter बन गया है. यह third position से सीधे first position पर पहुंच गया है. ऐसे में, यह award पाने का इससे better time नहीं हो सकता था.”

Ola बनाम Shola!
Rajiv Bajaj ने Ola Electric पर चुटकी लेते हुए कहा, “Ola तो Ola है, Chetak तो Shola है.” यह comment उस time आया, जब ‘Ola Electric’ November तक biggest EV market shareholder था, लेकिन TVS Motor Company और Bajaj Auto ने इस gap को काफी हद तक reduce कर दिया है.

November में Ola Electric ने 27,746 registrations के साथ 25.09 percent market share achieve किया. TVS 26,036 registrations (23.55 percent) के साथ second position पर रही, और Bajaj Auto 24,978 registrations (22.59 percent) के साथ third position पर थी.

Bajaj Auto की Three Big Achievements:
Rajiv Bajaj ने IBLA के platform से अपनी company की three main achievements के बारे में बताया, जिनमें high-tech motorcycle manufacturing, local से global तक का सफर, और green energy की direction में company के steps शामिल थे. Rajiv Bajaj के words में-

  1. High-Tech Motorcycle Manufacturing: Company ने “value for money” scooters से high-tech motorcycles की ओर shift किया. इससे Bajaj Auto three years पहले market cap के मामले में दुनिया की most valuable two-three wheeler company बन गई, और तब से इसकी position और strong हुई है.

  2. Local to Global Footprint: Bajaj Auto ने domestic market पर dependency से हटकर 100 से अधिक countries में अपने products export करना शुरू किया. यही reason है कि company खुद को “The World’s Favourite Indian” कहती है और हर level पर India को represent करती है.

  3. Pioneering Green Energy: Company ने fossil fuels से green energy की ओर बढ़ने का effort शुरू किया. इसका first step CNG three-wheelers से हुआ, जो अब electric two and three-wheelers तक पहुंच गया है. Recently, Bajaj ने दुनिया की first CNG two-wheeler ‘Bajaj Freedom 125’ launch की है.

Rajiv Bajaj ने अपनी 10,000 लोगों की team की ओर से यह award accept किया और CNBC-TV18 के साथ अपने two-decade old relationship को भी याद किया. उन्होंने jokingly कहा, “अगर मैं कभी Prime Minister पद के लिए stand हुआ, तो सबसे पहले CNBC-TV18 को बताऊंगा.”


अन्य पोस्ट