ताजा खबर
हास्टल से निष्कासित छात्र कुलपति निवास के बाहर बिस्तर समेत धरने पर
21-May-2025 7:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 मई। कृषि विवि का एक दलित छात्र ने कुलपति निवास के बाहर बिस्तर लेकर बे मुद्दत धरना प्रदर्शन पर बैठ गया है।
छात्र सुजीत सुमेर को हॉस्टल से निष्कासित किए जाने के विरोध में वह आज अपने बिस्तर सहित कुलपति कार्यालय के बाहर पहुँच गया। उसका आरोप है कि यह निष्कासन उसकी सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता, छात्रहित की आवाज उठाने एक और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध मुखर होने के कारण किया गया है। वह अपने संवैधानिक अधिकारों की बहाली और छात्रावास में पुनः प्रवेश की माँग को लेकर संघर्षरत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे