ताजा खबर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर चल रही बातचीत के बारे में बयान दिया.
उन्होंने कहा,"भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है. ये बातचीत थोड़ी जटिल है. जब तक सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन जाती, तब तक कुछ भी तय नहीं माना जा सकता."
"किसी भी व्यापार समझौते को पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए; यह दोनों देशों के लिए फ़ायदेमंद होना चाहिए. व्यापार समझौते को लेकर हमारी यही अपेक्षा होगी. जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, उस पर कोई भी जजमेंट देना समय से पहले होगा."
पिछले दिनों मीडिया में चल रही ख़बरों में कहा गया था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत हो रही है.
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को क़तर की राजधानी दोहा में आईफ़ोन निर्माता कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वह भारत में आईफ़ोन बनाना बंद करें.
उन्होंने कहा कि भारत को अपने हितों का ध्यान ख़ुद रखने दें. (bbc.com/hindi)