ताजा खबर

महापौर चौबे ने किया पोस्टर का विमोचन, 31 तक प्रविष्टियां
रायपुर, 13 मई। नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए स्वच्छता टैगलाइन और मैस्कॉट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मंगलवार को प्रतियोगिता के डिजिटल पोस्टर लॉन्च किया। माननीया महापौर महोदया ने नगरवासियों को दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभागिता लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग आकर्षण और प्रभावशाली प्रविष्टि स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन भेजें। यह पहल न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहित करेगी बल्कि नागरिकों को सीधे अभियान से जोड़ने में मदद भी करेगी। भारत के 4800 शहरों में यह टैगलाइन और मैस्कॉट स्वच्छता के प्रति जागरूक नागरिकों के माध्यम से रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करेगी।
टैगलाइन और मैस्कॉट से दीजिए रायपुर को नई पहचान, विजेता को मिलेगी 11 हजार
प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ टैगलाइन और मैस्कॉट को नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ टैगलाइन व मैस्कॉट का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। विजेता को 11 हजार रुपए पुरस्कार राशि, स्मृति-चिन्ह और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा। टैगलाइन प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म लिंक http://bit.ly/3YKLQXU पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती है। मैस्कॉट प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म लिंक https://bit.ly/4k0vovi पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता के लिए 31 मई तक प्रविष्टियां भेजी जा सकेंगी। प्रविष्टि के साथ नाम, उम्र, पूरा पता और मोबाइल नंबर भी लिखें। नीचे दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल कैमरे से स्कैन कर भी उपरोक्त गूगल फॉर्म लिंक ओपन किया जा सकता है।