ताजा खबर

देखें VIDEO : जल संकट वार्ड 22 में महिलाओं ने चक्का जाम किया
09-Apr-2025 12:24 PM
देखें VIDEO : जल संकट वार्ड 22 में महिलाओं ने चक्का जाम किया

कहां है चार इंजिन की सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल ।  बढ़ती गर्मी के साथ राजधानी में जल संकट गहरा गया है। आमानाका के वार्ड 22 में महिलाओं ने आज सुबह सड़क पर बांस बल्लियां बांधकर ट्रैफिक जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है । पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है । महिलाओं का कहना है कि 8-10 दिन से जल संकट झेल रहे हैं और पार्षद ,जोन कमिश्नर ,महापौर कोई नहीं सुन रहा। डबल इंजन, चार इंजन कि सरकार बोल रहे हैं एक भी इंजन नहीं दिख रहा है।


अन्य पोस्ट