ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मार्च। रेलवे प्रशासन ने नागपुर और हावड़ा के बीच एक विशेष ट्रेन (01201/01202) एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन नागपुर से आज शाम 25 मार्च को 01201 नंबर के साथ और हावड़ा से 28 मार्च को 01202 नंबर के साथ संचालित होगी।
1201 नागपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की प्रमुख स्टेशनों की समय सारिणी इस प्रकार है- नागपुर: प्रस्थान - 17:10, दुर्ग: आगमन - 21:40, प्रस्थान - 21:45, रायपुर: आगमन - 22:25, प्रस्थान - 22:50, बिलासपुर: आगमन - 00:30, प्रस्थान - 00:35, हावड़ा: आगमन - 13:00 बजे।
1202 हावड़ा-नागपुर स्पेशल ट्रेन: हावड़ा: प्रस्थान - 23:40, बिलासपुर: आगमन - 12:50, प्रस्थान - 13:05, रायपुर: आगमन - 14:40, प्रस्थान - 14:45, दुर्ग: आगमन - 15:40, प्रस्थान - 15:45 तथा नागपुर: आगमन - 21:15।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआर, 4 सामान्य और 16 स्लीपर कोच शामिल हैं।