ताजा खबर

तेज रफ्तार कार टकराई पुलिया से, 2 मौतें, 4 जख्मी
22-Feb-2025 12:45 PM
तेज रफ्तार कार टकराई पुलिया से, 2 मौतें, 4 जख्मी

 बेंगलुरु से प्रयागराज जा रहे थे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 22 फरवरी।
शनिवार की सुबह कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के बोरगांव के पास  एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला, एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केशकाल ने बताया कि  बेंगलुरु  के वरतुर में रहने वाला परिवार प्रयागराज जाने के लिए एक्सयूवी से निकला था। शनिवार की सुबह जैसे ही केशकाल के आगे बोरगांव के पास कार पहुँची, तभी कार चला रहे चालक रवि तेजा का नियंत्रण बिगड़ गया और सडक़ किनारे पुलिया से जा टकराई।

इस हादसे में कार में सवार महिला गीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए ले जाने के दौरान संतोष रेड्डी ने भी दम तोड़ दिया, वहीं वाहन चालक रवि तेजा, एस. सुषमा, एस. साहो और 10 वर्षीय विशाल रेड्डी घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिवार के लोग केशकाल आने निकल गए हैं।
 


अन्य पोस्ट