ताजा खबर
निगम के दो अधिकारी निलंबित, तीन के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश
19-Feb-2025 8:52 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सबसे पहले छत्तीसगढ़ ने उजागर किया था
रायपुर, 19 फरवरी। सड्डू में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार मामले में छत्तीसगढ़ की ख़बर का बड़ा असर हुआ है। यह खबर मंगलवार को सबसे पहले दैनिक छत्तीसगढ़ ने प्रकाशित किया था। इस पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होन्ने दो सब -इंजीनियर जोन 9 की सब -इंजीनियर रुचि साहू और जयनंदन डहरिया निलंबित किया है। सहायक अभियन्त ओपी वर्मा, सब इंजीनियर रुचि साहू, जय नंदन डहरिया के ख़िलाफ़ डिपार्मेंटल इंक्वायरी के भी आदेश दिए हैं।सड्डू और दलदल सिवनी में सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार की वजह से निर्माण के बीस दिन में ही कांक्रीट सड़क उखड़ने लगी थी। इस पर 41लाख से अधिक खर्च किए गए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे