ताजा खबर

-सीटू तिवारी
बिहार की राजधानी पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के एक संदिग्ध को मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मौत हो गई है.
बिहार पुलिस ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है, "जिला नियंत्रण कक्ष को मालसलामी के थानाध्यक्ष ने बताया कि रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर दमरिया घाट के पास पुलिस की अपराधी से मुठभेड़ हुई. इसमें कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा मारा गया."
बिहार पुलिस ने बताया है, "घटना स्थल पर जांच के दौरान एक पिस्टल, गोली और उसका खोखा बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है."
बिहार पुलिस ने बताया है फ़िलहाल मामले की जांच जारी है और शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है.
पुलिस ने कहा है कि गोपाल खेमका की हत्या से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए आज शाम पांच बजे पटना में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जाएगी.
गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. (bbc.com/hindi)