ताजा खबर

भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया है. शनिवार शाम उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.
रिद्धिमान ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो पन्नों का एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि एक खूबसूरत सफर अब ख़त्म हो रहा है.
उन्होंने लिखा, "इस बात को 28 साल हो चुके हैं जब मैंने पहली बार 1997 में क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था. ये शानदार सफर रहा. मैंने अपने देश, राज्य, ज़िले, क्लब, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और ये मेरे लिए सम्मान की बात रही."
उन्होंने लिखा, "क्रिकेट ने मुझे खुशियों के पल दिए हैं, ऐसी जीत दी है जिनकी यादों को भूलाया नहीं जा सकता और साथ ही बेशक़ीमती अनुभव दिए हैं. जीवन के उतार-चढ़ाव और जीत और हार ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. लेकिन सभी चीज़ें आख़िर में एक अंत तक पहुंचती हैं. मैंने फ़ैसला किया है कि मैं क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं."
भविष्य के बारे में रिद्धिमान ने बताया, "अब मेरे लिए वक्त है एक नए अध्याय का, मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं, उन लम्हों को जीना चाहता हूं जौ मेंने मिस कर दिए. मैं अब मैदान के बाहर की ज़िंदगी को गले लगाना चाहता हूं."
रिद्धिमान ने अपने पोस्ट में बीसीसीआई के साथ-साथ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया है.
साथ ही उन्होंने आईपीएल का हिस्सा बनने के मौक़े के लिए आईपीएल परिवार का भी शुक्रिया किया है.
उन्होंने लिखा, "जो रिश्ते और यादें बनी हैं वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी."
रिद्धिमान साहा आईपीएल में कोलकाला नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवेन, सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके हैं. (bbc.com/hindi)