ताजा खबर

कांग्रेस ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अदानी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है.
अमेरिका में पिछले महीने भारतीय कारोबारी गौतम अदानी के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए थे. इसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गौतम अदानी को बचाने का आरोप लगाया था.
अपनी एक एक्स पोस्ट में अब कांग्रेस ने लिखा है, “मोदी सरकार और बीजेपी ने अदानी को बचाने के लिए पिछले दिनों कहा कि अमेरिका हमारे अदानी जी और मोदी जी के ख़िलाफ़ झूठी ख़बरें चलवा रहा है.”
कांग्रेस ने इस पोस्ट में लिखा, "अब अमेरिका ने इस फ़र्ज़ी दावे का खंडन किया है और कड़े शब्दों में कहा है कि ये बहुत ही निराशाजनक है कि बीजेपी इस तरह के आरोप लगा रही है."
कांग्रेस ने कहा, “हम हमेशा से दुनियाभर में स्वतंत्र मीडिया के ध्वजवाहक रहे हैं. मीडिया की ख़बरों में हमारा कोई दख़ल नहीं रहता है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने लिखा, “एक बार फिर से अदानी को बचाने के चक्कर में मोदी सरकार ने भारत की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है. नरेंद्र मोदी का साफ़ फरमान है- 'कुछ भी करो. मेरे दोस्त अदानी को कुछ नहीं होना चाहिए.”
नवंबर में गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया था.
उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप था.
हालांकि इसके बाद अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी करते हुए इन तमाम आरोपों का सिरे से खंडन किया था और इसे बेबुनियाद बताया था. (bbc.com/hindi)