ताजा खबर

झारखंड के लातेहार में करंट लगने से पांच कांवड़ियों की मौत, तीन झुलसे
01-Aug-2024 9:45 AM
झारखंड के लातेहार में करंट लगने से पांच कांवड़ियों की मौत, तीन झुलसे

लातेहार, 1 अगस्त। झारखंड के लातेहार जिले में बृहस्पतिवार तड़के पांच कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कांवड़ियों का वाहन तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आया जिससे यह हादसा हुआ।

उसने बताया कि यह हादसा बालूमथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब तीन बजे हुआ। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।

बालूमथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ तेज वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए।’’

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट