ताजा खबर
हरियाणा के नूंह जिले में राज्य सरकार ने 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया है.
सरकार की तरफ से लिया गया यह फैसला रविवार शाम 6 बजे से लागू होगा और सोमवार शाम 6 बजे तक यह रोक जारी रहेगी.
नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बीबीसी से इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक नूंह ज़िले में इंटरनेट बंद रहेगा.
सोमवार को नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जानी है. उसी के मद्देनज़र हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है.
बीते साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में बजरंग दल ने धार्मिक यात्रा का आयोजन किया था. यात्रा में हरियाणा से हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था.
इस यात्रा के दौरान पथराव होने की वजह से दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.
दो समुदायों के बीच हुई हिंसा की वजह से छह लोगों की मौत हुई थी. जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
इस हिंसा के बाद प्रशासन ने बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारियां की थीं और कई लोगों के घरों को बुलडोज़र से तोड़ दिया गया था.