ताजा खबर

दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर टेस्ट खेलेंगे रोहित – कोहली, वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्य कुमार यादव कप्तान
30-Nov-2023 9:53 PM
दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर टेस्ट खेलेंगे रोहित – कोहली, वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्य कुमार यादव कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों का एलान किया है.

टीम इंडिया आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलेगी.

इस दौरे पर टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे.

वहीं, वनडे और टी20 मैचों में केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे.

टेस्ट मैचों की टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

टी20 मैचों की टीम - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

एकदिवसीय मैचों की टीम – ऋतुराज गायकवाड़, साइ सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट