ताजा खबर

पीएम विश्वकर्मा योजना वंचित पेशवर लोगों को सशक्त बनाएगी- कुलस्ते
18-Sep-2023 1:59 PM
पीएम विश्वकर्मा योजना वंचित पेशवर लोगों को सशक्त बनाएगी- कुलस्ते

रेलवे सभागार में लांचिंग के मौके पर रखे गए कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 18 सितंबर। स्थानीय स्तर के उत्पाद वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बनाएं। इन सभी को ध्यान में रख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है। इसका एकमात्र उद्देश्य सदियों से वंचित होने के बावजूद अपने पेशे के प्रति समर्पित लोगों को सक्षम और सशक्त बनाना है। ग्रामीण विकास एवं इस्पात मंत्रालय के राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यह बात योजना की लांचिंग के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के नॉर्थ इंस्टीट्यूट स्थित सभागार में कही।

उन्होंने कहा कि मोदी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि निम्न आय वर्ग के लोगों के उत्थान से सक्षम भारत का सपना साकार होगा। इसलिए उन्होंने बिल्कुल कम ब्याज दर पर लोन, समुचित प्रशिक्षण, उपकरण आदि की व्यवस्था करने वाले योजना की शुरूआत की है। यह योजना देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल के अनुभवों के आधार पर योजना के आगामी लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहली बार एक लाख रुपए तथा सही से कार्य करने पर तीन लाख रुपए तक का बंदोबस्त किया गया है। इससे 18 प्रकार के रोजगार करने वाले लोग सीधे तौर पर लाभांवित होंगे।

कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित थे। इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने सभी अतिथियों को हरे पौधे भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में रेलवे स्टाफ व युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट