ताजा खबर

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ एफ़आईआर के बाद बीजेपी ने क्या कहा
28-Jun-2023 6:43 PM
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ एफ़आईआर के बाद बीजेपी ने क्या कहा

 

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में एफ़आईआर दर्ज करने की बीजेपी ने निंदा की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा है कि पूर्वाग्रह के आधार पर ये एफ़आईआर दर्ज की गई है.

मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एक विवादित वीडियो ट्वीट किया था.

सीटी रवि ने कहा कि आपराधिक साज़िश का मामला दर्ज कराया जाना बेहद ग़लत है और न्यायपालिक पर पूरा भरोसा है और डरने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी जब अमेरिका जाते हैं तो उनका आयोजक कौन होता है? वो अपने अभियान का नाम ‘मोहब्बत की दुकान’ रखते हैं लेकिन राहुल गांधी नफ़रत फैला रहे हैं.’

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट