ताजा खबर

पहलवानों को लेकर हुई महापंचायत के बारे में बजरंग पुनिया ने क्या बताया
10-Jun-2023 7:03 PM
पहलवानों को लेकर हुई महापंचायत के बारे में बजरंग पुनिया ने क्या बताया

photo : twitter


हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को पहलवानों के मुद्दे को लेकर हुई महापंचायत में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि 15 जून के बाद वो (पहलवान) कोई फ़ैसला लेंगे.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार से बातचीत के बाद प्रदर्शन 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे.

बजरंग पुनिया ने महापंचायत के बाद बताया कि पंचायत में बताया गया कि सरकार ने 15 जून तक के लिए वक़्त दिया है और अगर सरकार आगे नहीं बढ़ पाती है तो 16 या 17 जून को आगे का फ़ैसला किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “सरकार के साथ जिन मुद्दों पर सहमति बनी है उसके बारे में खाप पंचायत के चौधरियों को बताया है. जो नहीं आ पाए उनसे भी यही कहेंगे कि ये सारी बातें आप तक पहुंच जाएंगी और जो आपका फ़ैसला होगा वो हमें बता दो.”

“खाप पंचायत ने भी कहा है कि 15 तारीख़ तक अगर कठोर फ़ैसले नहीं लिए जाते हैं तो हम अपने पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट