ताजा खबर
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को मान्यता, डेढ़ सौ सीटों पर प्रवेश
09-Nov-2022 7:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेशनल मेडिकल कमीशन ने चिट्ठी भेजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर। आखिरकार नेशनल मेडिकल आयोग ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी है। आयोग ने इस साल डेढ़ सौ सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। आयोग ने इस आशय की चिट्ठी राज्य सरकार को भेज दी है।
बताया गया कि आयोग ने तीन दिन पहले कॉलेज का निरीक्षण किया था और सुविधाओं की जानकारी ली थी। सरकार ने मान्यता के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया था इसके बाद आयोग से उसे कॉलेज को मान्यता मिल गई है। कुल डेढ़ सौ सीटों में से 22 सीटें ऑल इंडिया कोटे की रहेगी। यह बताना लाजिमी होगा कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है। मान्यता मिलने को एक बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे