ताजा खबर

शिक्षकों की हरकतों ने किया शर्मशार, कवर्धा और कोरबा में हुई निलंबन की कार्रवाई
19-Aug-2022 9:04 AM
शिक्षकों की हरकतों ने किया शर्मशार, कवर्धा और कोरबा में हुई निलंबन की कार्रवाई

रायपुर, 19 अगस्त। कवर्धा और कोरबा जिले में शिक्षकों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दोनों ही जिलों में कलेक्टर के निर्देश पर एक प्रधान पाठक और गणित के एक शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

जानकारी  के मुताबिक पाली ब्लॉक, साजा बहरी ग्राम में स्थित प्राथमिक शाला का प्रधान-पाठक छत्रपाल सिंह नशे की हालत में स्कूल आया था। पढ़ाई के नाम पर उसने बच्चों की इतनी पिटाई की कि उनके शरीर पर चोट ने निशान पड़ गए। शिकायत की जांच के बाद कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। उसे कटघोरा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।

दूसरा मामला कवर्धा, कबीरधाम जिले का है। पंडरिया विकासखंड के लडुवा ग्राम में डीएवी पब्लिक स्कूल के गणित के शिक्षक विष्णु पाटिल ने एक छात्रा की बेदम पिटाई की। इसकी वजह यह थी कि उसने दिया गया होमवर्क नहीं किया था। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शिकायत की जांच कराई जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। 

 


अन्य पोस्ट