ताजा खबर

जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत
24-Jul-2022 4:43 PM
जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में बीती रात हाथी के हमले से फिर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद वन अमले की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मृतका के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है। इस घटना के बाद से आसपास एक दर्जन से भी अधिक गांवों में जंगली हाथी को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बटूराकछार में जंगल से भटक कर गांव पहुंचे हाथी का गांव की ही एक महिला दिलराजो राठिया (50) से सामना हो गया। जिसके बाद जंगली हाथी ने महिला को सूंढ से उठा कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद वनपरिक्षेत्र अधिकारी छोटे लाल डनसेना वन अमले की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है।

जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मृत महिला के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हज़ार रुपये की राशि उपलब्ध कराई है। बीती रात जंगली हाथी के हमले से हुई महिला की मौत के बाद इस क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांव में  दहशत का माहौल बना हुआ है।

रायगढ़ जिले के अलग अलग वन परिक्षेत्रों के अलावा घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में भी एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है, इससे पहले भी घरघोड़ा के कांटाझरिया में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। वहीं लू लगने की घटना में एक डेढ़ माह के हाथी शावक की भी मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट