ताजा खबर

केरल में कांग्रेस की उमा थॉमस ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली
15-Jun-2022 2:21 PM
केरल में कांग्रेस की उमा थॉमस ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली

तिरुवनंतपुरम, 15 जून। हाल में त्रिक्काकारा विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस की उमा थॉमस ने राज्य विधानसभा में बुधवार को यूडीएफ विधायक के तौर पर शपथ ली। उन्होंने 25,016 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।

त्रिक्काकारा से कांग्रेस के दिवंगत विधायक पी. टी. थॉमस की पत्नी उमा थॉमस ने विधानसभा अध्यक्ष एम. बी. राजेश के कक्ष में शपथ ली क्योंकि अभी विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है।

पिछले वर्ष दिसंबर में पी. टी. थॉमस के निधन से इस सीट के लिए उपचुनाव कराने की आवश्यकता हुई।

थॉमस ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और रमेश चेन्नीथला समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली।

उपचुनाव में उमा थॉमस की भारी जीत कांग्रेस नीत गठबंधन यूडीएफ के लिए मनोबल बढ़ाने वाली और माकपा नीत एलडीएफ के लिए बड़ा झटका है। इस जीत के साथ वह राज्य विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की इकलौती महिला विधायक बन गयी हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट