ताजा खबर

आजमगढ़ में दो किशोरियों ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की
05-Jun-2022 7:04 AM
आजमगढ़ में दो किशोरियों ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की

आजमगढ़ (उप्र), 5 जून। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को रिश्‍ते में मौसी-भांजी लगने वाली दो किशोरियों ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रौनापार थाना इलाके के आराजी देवारा नैनीजोर गांव में एक 14 वर्षीय और एक 15 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर ली।

सगड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों किशोरियों के बीच आपस में लड़ाई हुई थी और पहले एक किशोरी ने फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि इससे दूसरी किशोरी के मन में भय हुआ कि घर वाले उसे मौत का जिम्मेदार मानकर डाटेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी कारण उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्‍ला ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट