ताजा खबर
रायपुर, 4 जून। इस माह में मानसून का आगमन रायपुर का मुख्य जलवायु लक्षण है, जिसके कारण दिन का तापमान तेजी से कम होते मौसम विज्ञान विभाग के मानदंड के अनुसार सामान्यतः 16 जून रायपुर में मानसून के आगमन की तिथि है । प्रथम सप्ताह के आसपास अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस से भी कम तथा कुछ अवसरों पर बढ़ा हुआ होता है । जून का औसत न्यूनतम तापमान प्रथम सप्ताह में 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है जो माह के अंत तक 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है । इस माह की औसत वर्षा 2166 मिमी है तथा वर्षा के दिनों की संख्या 93 है । मेघ गर्जन होने वाली दिनों की संख्या 2.1 है । गर्जन की कुछ घटनाएँ शंशावत के साथ जुड़ी होती है । इस माह में जलवायु का सक्षण मिला जुला होता है । माह के प्रथम 10-12 दिनों में भीषण गर्मी तदपश्यात मानसून के आगमन की वजह से राहत महसूस होती कमी - कमी पहले या दूसरे सप्ताह के अंत में तेज गर्मी का अनुभव मानसून के का संकेत देता है , जिसके पश्चात वातावरण में एकदम बदलाव आ जाता है । रायपुर में मानसून का आगमन बंगाल की खाड़ी में निर्मित निम्नदान क्षेत्र या चक्रवात तुफान के उत्तरपूर्व दिशाओं में बढ़ने के कारण भी होता है जो अस्थाई होता है। भारत के दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून की शुरुआत होती है तथा शुष्क हवा आइला में बदलते हुए उपमहाद्वीप के अन्य भागों में फैल जाती है और इस तरह मानसून की जोरदार वर्षा शुरू होती है ।


