ताजा खबर
प्रेसवार्ता में नहीं पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 जून। मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर अंबिकापुर नगर के स्थानीय भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल हैं, इन वर्षों में देश का मान सम्मान और गौरव बढ़ा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेवा को ही संकल्प माना है, वे कहते हैं कि वह पीएम नहीं देश के प्रथम सेवक हैं। सेवा का अनुपम उदाहरण कोरोना में देखने को मिला। जहां छोटे-छोटे देशों में टीका अब तक नहीं लग पाया है, वहीं भारत में 200 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। अब 7 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सिंग लगना प्रारंभ हो गया है, इससे बड़ा सेवा का उदाहरण दूसरा नहीं हो सकता।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद भारत दंगा मुक्त हो गया है, तुष्टीकरण की राजनीति भी अब समाप्त हो गया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता और अखंडता अब देखते ही बनती है। पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप में खिताब दे रहे हैं। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मोदी सरकार में ही संभव हो पाता। गरीबों के लिए पीएम आवास,शुद्ध नल जल योजना,आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज हो रहा है।गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि पहले योजना कागज में बनती थी, अब धरातल में और उसी कार्यकाल में पूरी हो रही है। यूपीए की सरकार में 100 रुपए में 15 रुपए ही जनता के पास पहुंच पाता था पर अब मोदी सरकार में पूरे 100 रुपए लोगों के खाते में पहुंच रहे हैं। 8 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दुगनी हो गई है।एक लाख करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि से किसानों के खाते में गई है। वन नेशन वन राशन कार्ड गरीब मजदूरों को व अन्य लोगों को काफी राहत पहुंचाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर, ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी, आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान, ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा, यह सब मोदी सरकार में संभव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 के विजन की तैयारी में है।
भूपेश बघेल की सरकार गरीबों की छत छीनने वाली, हर व्यक्ति पर 40 हजार का कर्ज थोपा
वार्ता के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों की छत को छीनने वाली सरकार है।केंद्र से पीएम आवास के स्वीकृति के बाद भी राज्य सरकार अपना अंशदान नहीं देने के कारण लाखों गरीब लोगों का छत छीन गया। छत्तीसगढ़ में छप्पन लाख टीके उपलब्ध है, लेकिन लापरवाही के कारण लोगों को नहीं लग पा रहे है। केंद्र से पहले राज्यों का अंशदान 32 प्रतिशत था, अब 42 प्रतिशत कर दिया गया है। उसके बाद ही छत्तीसगढ़ राज्य अपने कर्मचारियों को पैसा नहीं बांट पा रही है। मितानिन, वन कर्मी, बिजली कर्मचारी, मनरेगा व अन्य कर्मचारी सडक़ों पर हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है, अब तक उन्होंने एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है और हर आदमी पर 40 हजार रुपए का कर्ज थोप दिया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा की बात करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यसभा का टिकट किसी छत्तीसगढिय़ा को क्यों नहीं दिलवाया? जिन्हें सदस्य बनाया गया है, उन्हें प्रमाण पत्र लेने आने की फुर्सत नहीं है। वह छत्तीसगढ़ के हित की क्या बात करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज, भ्रष्टाचार दोहन, कानून व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई है।बिना पैसों के अधिकारी की नियुक्ति नहीं होती। मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ के विकास को आगे बढ़ाना चाहिए।
भूपेश बघेल राजस्थान सरकार के दबाव में है
हसदेव अरण्य में परसा कोल ब्लॉक को लेकर वहां पेड़ की कटाई को लेकर पत्रकारों द्वारा किए गए प्रश्न पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान सरकार के दबाव में हैं।कांग्रेस के किसी भी प्रदेश स्तर के नेता पेड़ों की कटाई पर कुछ नहीं बोल रहे।अगर वाकई में हसदेव क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को रोकना है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम क्यों नहीं कुछ बोलते हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन राज्य सरकार हमसे बात करेगी इसका समाधान निकल जाएगा।
प्रदेश में गोबर और ढेबर की चर्चा-नेताम
पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल में भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है और लोगों का मोदी सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।श्री नेताम ने इस दौरान राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय सिर्फ दो ही लोग की चर्चा हो रही है एक गोबर की और दूसरा ढेबर की। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद कमलभान सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर,प्रबोध मिंज,ललन प्रताप सिंह, अखिलेश सोनी,भारत सिंह सिसोदिया सहित अन्य मौजूद थे।
आज सरगुजा भाजपा के प्रेस कान्फ्रेंस में केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का न आना चर्चा का विषय रहा, सूत्रों हवाले से जानकारी मिली कि मंत्री भाजपा मीडिया विभाग द्वारा प्रत्रकारों को प्रेसवार्ता के लिए जारी व्हाट्सअप आमंत्रण मैसेज में अपना नाम पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से नीचे होने पर भारी नाराज थीं, नाराजगी का आलम ये था कि उन्होंने जिला भाजपा के अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी को फोन पर ही खरी खोटी सुना दी और कहा कि आप लोग प्रोटोकॉल भूल गए हैं क्या..? छत्तीसगढ़ में सीएम और राज्यपाल के बाद उनका ही प्रोटोकॉल आता है..ध्यान रहे।
गौरतलब है कि पूरे भारतवर्ष में एक ओर जहां मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश की जनता को स्मरण कराने मोदी सरकार की उपलब्धियां एवं सुशासन का गरीबी पखवाड़ा मनाया जा रहा है वहीं सरगुजा से केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मीडिया को भेजे गए मैसेज में उलझ कर रह गई और भाजपा के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता नहीं निभाई। भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी केंद्रीय राज्य मंत्री के इस व्यवहार से नाखुश है।


