ताजा खबर

अंतागढ़ जिला बनने की ओर, सीएम की घोषणा-अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पोस्टिंग जल्द
04-Jun-2022 4:05 PM
अंतागढ़ जिला बनने की ओर, सीएम की घोषणा-अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पोस्टिंग जल्द

पोडग़ांव में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  4  जून ।
सीएम बघेल ने अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना की घोषणा की है। यानी भविष्य में अंतागढ़ को जिला बनाया जा सकता है।

सीएम बघेल नेअंतागढ़ पोडग़ाव से टेमरूपानी तक रोड़ चौड़ीकरण, अंतागढ़ में तहसील भवन निर्माण, अंतागढ़ गोल्डन चौक से बिजली ऑफिस तक मॉडल रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बण्डापाल बालक/बालिका स्कूल एवं आश्रम निर्माण की भी घोषणाएं की?

इनके अलावा आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसासूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, ग्राम पंचायत बड़े गोपाल में नवीन आंगनबाड़ी, पोडग़ांव हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन और  गुडरापारा नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा की।


अन्य पोस्ट