ताजा खबर
सीएम ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून । प्रदेश में अब धान के अलावा टमाटर की खेती के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को अन्य फसलों के लिए ऋण देने, और कृषि से संबंधित योजनाओं का बैंकों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने नारायणपुर में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अफसर सरकार के निर्देशों का पालन करें। संवेदनाएं रखे, और अच्छा कार्य करें।
उन्होंने जिले में मसाहती खसरा वितरण की जानकारी ली। वहां के किसानों के खेतों में महुआ और साल के पेड़ों में काली मिर्च लगाया जा रहा है। और लीची के खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ओरछा में वन विभाग को लीची के नर्सरी लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई। सडक़ों के विकास पर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य की गति धीमी है। अधिकारियों को अंदरूनी क्षेत्र में कार्य का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। धन्वन्तरि मेडिकल दुकानों में दवाई बिक्री, दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी और मांग के अनुरूप दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
स्कूलों में पाठ्य पुस्तक का वितरण तत्काल कराने के निर्देश दिए गए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में टीचर की व्यवस्था के संबंध में 16 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, और शिक्षक विहीन स्कूल की जानकारी ली गई।
इससे पहले भानुप्रतापपुर में वन अधिकार मान्यता पत्रक वितरण की समीक्षा की गई। छात्रों को रहने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आश्रम छात्रावास में मरम्मत के कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। स्कूलों में जाति-प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों की समीक्षा की गई। अस्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाते समय पूरी जानकारी ले ले ताकि स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाई न हों।



