ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादों पर दिल्लीवासियों के लिए विशेष छूट
03-Jun-2022 7:45 PM
छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादों पर दिल्लीवासियों के लिए विशेष छूट

   शबरी में प्रदर्शनी    

नई दिल्ली, 3 जून। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट एम्पोरियम 'शबरी' में स्पेशल समर कलेक्शन के तहत हस्तशिल्प प्रदर्शनी और सेल लगाई गयी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों पर दिल्लीवासियों को 20 प्रतिशत की छूट दी गयी है। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी और सेल का छत्तीसगढ़ के आवासीय आयुक्त अजीत वसंत ने शुक्रवार को उद्घाटन किया।

इस मौके पर आवासीय आयुक्त ने राज्य के हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों के प्रचार प्रसार तथा विक्रय प्रोत्साहन हेतु इस तरह की सेल को अति आवश्यक बताया। वहीं, उन्होंने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना आदि स्टेट एम्पोरियम के महाप्रबंधक एवं प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में हैंडलूम को लेकर विशेष तरह का काम हो रहा है। साड़ी से लेकर कई तरह के ड्रेस मटेरियल बन रहे हैं। वहीं हस्तशिल्प उत्पादों बेलमेटल, लौह शिल्प, काष्ट शिल्प, टेराकोटा, कारपेट आदि बनाये जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट एम्पोरियम में छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादों पर 30 प्रतिशत की छूट, वहीं हैंडलूम में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के बस्तर के शिल्पी कोसा सिल्क साड़ियां हैं। इन साड़ियों की खासियत है कि साड़ी पर आदिवासियों की संस्कृति, उनकी जीवन शैली, मान्यताएं आदि उकेरी गई हैं।

टसर सिल्क में हैंड ब्लॉक वर्क, ट्राइबल आर्ट और एप्लिक वर्क आदि की कई वेराइटी की साड़ियाँ उपलब्ध हैं। यहां कॉटन की चादर, नेचुरल डाई से तैयार कोसा सिल्क सहित अनेक वैराइटी मिल रहे हैं।

एम्पोरियम में रेडीमेड कपड़े भी उपलब्ध हैं, जिसमें सिल्क कोसे की ब्लाउज़, शर्ट, कुर्ते-कुर्तियां, जैकेट, साड़ियाँ आदि शामिल हैं। यहां हाथ से बने टॉवल, सूट, बैग आदि रखे गए हैं।


अन्य पोस्ट