ताजा खबर

प्रेशर बम की चपेट में जवान जख्मी, रायपुर भेजा
03-Jun-2022 4:11 PM
प्रेशर बम की चपेट में जवान जख्मी, रायपुर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  3 जून।
आज दोपहर नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर बम की चपेट से आने से 1 जवान घायल हो गया। बासागुड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया।

पुलिस के अनुसार थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर पुलिस पार्टी निकली थी। तभी बुडग़ीचेरू के जंगलों में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम के विस्फोट होने से सीआरपीएफ  कोबरा 210 के जवान निरंजन पासवान के बाये पैर में गंभीर चोट आई है।

घायल जवान का फील्ड अस्पताल बासागुड़ा में उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट