ताजा खबर

बीएसपी में आज फिर हादसा
03-Jun-2022 12:28 PM
बीएसपी में आज फिर हादसा

एसएमएस-2 के कनवर्टर-3 में ब्लास्ट, पिघला लोहा गिरने से 3 कर्मी झुलसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 जून।
भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो दिन पहले ब्लास्ट फर्नेस-7 में हुए हादसे के बाद आज अलसुबह फिर से एसएमएस-2 के कनवर्टर 3 में ब्लास्ट हो गया, जिससे पिघले हुए लोहे के छींटे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर छिटके और वे झुलस गए। झुलसने वालों में एक बीएसपी कर्मी और दो ठेका कर्मी हैं। तीनों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 शुक्रवार तडक़े पौने 3 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में काम चल रहा था। यहां कनवर्टर-3 में पिघले हुए लोहे को शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। इस दौरान पिघले हुए लोहे के छींटे काफी दूर तक गिरे। वहां काम कर रहे मानसिंह ठाकुर (58 वर्ष) और ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छीटे गिरे, जिससे वो झुलस गए हैं।

 बीएसपी स्टॉफ ने तुरंत जख्मी हालत में तीनों को मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों का इलाज बर्न यूनिट में जारी है।
बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी 15-20 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। यह घटना क्यों और कैसे हुई इसका पता लगाने में बीएसपी के अधिकारी जुटे हुए हैं। हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के कर्मचारी यूनियन के नेता अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। झुलसे कर्मचारी और ठेका मजदूरों का हालचाल लिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि अभी दो दिन पहले ही ब्लास्ट फर्नेस-7 के एसजीपी में भी बड़ा हादसा हुआ था। यहां अचानक आग लग जाने से काम कर रहे दो कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए थे। इसमें एक ठेका मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी,  वहीं झुलसे दूसरे मजदूर परमेश्वर का सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 


अन्य पोस्ट