ताजा खबर

शुक्ला और रंजीता आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे, प्रमाण पत्र उनके आने पर ही दिए जाएंगे
03-Jun-2022 11:53 AM
शुक्ला और रंजीता आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे, प्रमाण पत्र उनके आने पर ही दिए जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  3  जून ।
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को आज निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिए जाएंगे। राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने हैं। नामांकन दाखिले के समय दोनों ने स्वयं आकर प्रमाण पत्र लेने की बात कही थी। किंतु अब तक उनके आने की कोई सूचना नहीं है। नियमानुसार निर्वाचन प्रमाण पत्र या तो प्रत्याशी को या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को दिया जाता है। दोनों ने अब तक किसी को भी अधिकृत नहीं किया है। ऐसे में उनके आने का इंतजार करना होगा। इस चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा जबकि जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया था।


अन्य पोस्ट