ताजा खबर

कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या पर सुब्रमण्यम स्वामी ने अमित शाह से इस्तीफ़ा मांगा
02-Jun-2022 7:18 PM
कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या पर सुब्रमण्यम स्वामी ने अमित शाह से इस्तीफ़ा मांगा

पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग की है.

गुरुवार को कश्मीर के कुलगाम ज़िले में इलाक़ाई देहाती बैंक के मैनेजर विजय कुमार को चरमपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.

इससे पहले 31 मई को इसी ज़िले में जम्मू की रजनी देवी को चरमपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रजनी देवी शिक्षक थीं. कश्मीर में हिन्दू सरकारी कर्मियों पर चरमपंथी घात लगाकर हमले कर रहे हैं.

इन्हीं हमलों पर निराशा ज़ाहिर करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है, ''जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है और हर दिन कश्मीरी हिन्दुओं को गोली मार हत्या की जा रही है. ऐसे में अब ज़रूरी हो गया है कि अमित शाह से इस्तीफ़े के लिए कहा जाए. उन्हें खेल मंत्रालय दिया जा सकता है क्योंक आजकल उनकी इसमें ज़्यादा दिलचस्पी दिख रही है.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं. जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फ़िल्म के प्रमोशन से फुरसत नहीं है. भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ़ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है. कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत क़दम उठाइए, प्रधानमंत्री जी.''(bbc.com)


अन्य पोस्ट