ताजा खबर

मेक्सिको में माया सभ्यता का 1,500 साल पुराना शहर मिला
30-May-2022 1:16 PM
मेक्सिको में माया सभ्यता का 1,500 साल पुराना शहर मिला

पुरातत्वविदों ने माया सभ्यता का एक प्राचीन शहर खोजा है जो महलों, पिरमिडों और बाजारों से भरा हुआ है. मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप पर एक निर्माण स्थल के इलाके में यह शहर मिला.

    डॉयचे वैले पर विवेक कुमार की रिपोर्ट- 

मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप पर मेरिडा के नजदीक एक इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण के दौरान एक ऐसी खोज हुई है जो इतिहास के बारे में मनुष्य की जानकारी को अलग मुकाम पर ले जा सकती है. पुरातत्वविदों को यहां एक शहर मिला है, जो विलुप्त हो चुकी माया सभ्यता का माना जा रहा है. इस शहर में महल, पिरामिड और बाजारों की भरमार मिली है.

इस शहर को हिओल नाम दिया गया है. पुरातत्वविदों हिओल में माया सभ्यता की पहचान रहे विशेष आर्किटेक्चर के प्रतीक स्पष्ट देखे जा सकते हैं. वैसे युकातान पर माया सभ्यता से जुड़ी चीजें पहले भी मिलती रही हैं, लेकिन जिस मेरिडा इलाके में यह खोज हुई है, वहां इस शहर का मिलना एक असामान्य घटना है.

इस शहर की खुदाई के अभियान में शामिल रहे पुरातत्वविदों में से एक कार्लोस पेराजा ने बताया कि इस शहर पर 600-900 एडी में माया सभ्यता का कब्जा रहा होगा. उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि यहां 4,000 से ज्यादा निवासी रहते होंगे. इनमें अलग-अलग वर्गों के लोग थे. पुजारी और लेखक थे, बड़े-बड़े महलों में रहने वाले लोग थे और छोटे भवनों में रहने वाले आम लोग भी थे.”

हिओल की खोज
शोधकर्ताओं को इलाके में कब्रिस्तान भी मिले हैं जहां वयस्कों और बच्चों को दफनाया जाता होगा. इन कब्रों में औजार, बर्तन और अन्य सामान भी मिला है जो शवों के साथ दफनाया गया होगा. इलाके में समुद्री जीवन के निशान भी मिले हैं, जो बताता है कि शहर के लोग तटीय इलाकों में मछली पकड़ने आदि कामों में संलग्न रहे होंगे. यह भी पता चलता है कि कृषि से मिले उत्पादों के अलावा मछली जैसी चीजें भी उनके खाने में शामिल रही होंगी.

पेराजा ने बताया, "समय के साथ-साथ इस इलाके में शहरों के निर्माण हुए हैं और पुरातात्विक महत्व की बहुत सी चीजें नष्ट हो गई हैं. लेकिन हम पुरातत्वविदों को भी हैरत हुई है क्योंकि हमें इतनी संरक्षित हालत में किसी जगह के मिलने की उम्मीद नहीं थी.

हिओल की खोज मेरिडा में एक ओद्यौजिक पार्क का निर्माण शुरू होने के बाद हुई. यह ओद्यौगिक पार्क अब भी बनाया जाएगा लेकिन पुरातत्वविदों का कहना है कि खोज में मिली चीजों को संभालकर रखा जाएगा.

रहस्यमयी माया सभ्यता
पुरतत्वविदों के लिए माया सभ्यता प्राचीन इतिहास का एक रहस्यमयी काल रहा है. यह सभ्यता उत्तर और दक्षिण अमेरिका के विशाल इलाके में फैली हुई थी. इसका अब तक मिला सबसे बड़ा केंद्र ग्वाटेमाला के तिकाल में है, जहां विशालकाल मंदिर, बाजार और पिरामिड मिले हैं.

तिकाल का महाकाय जैगुआर मंदिर 700 एडी में बना माना जाता है. मास्क्स और आर्कोपोलीस के मंदिर तिकाल की महत्वपूर्ण जगहों में हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक स्पेन द्वारा मेक्सिको और मध्य अमेरिका पर कब्जे से पहले पश्चिमी गोलार्थ में माया सभ्यता ही सबसे बड़ा साम्राज्य था.

माया सभ्यता के जानकार कहते हैं कि जब यह सभ्यता अपने चरम पर थी, तब इसका विस्तार कम से कम 40 शहरों में था जिनमें से हरेक की आबादी 5,000 से 50,000 के बीच थी. माया सभ्यता की कुल आबादी 20 लाख तक पहुंची थी. लेकिन 900 ए़डी के बाद इस सभ्यता का पतन शुरू हो गया और धीरे-धीरे सारे शहर जंगलों में तब्दील हो गए. (dw.com)
 


अन्य पोस्ट